गाजीपुर: जनपद के ऐतिहासिक पवहारी बाबा आश्रम कुर्था में मेरा युवा भारत गाजीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं सम्राट अशोक इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती श्रद्धा एवं गरिमा के साथ मनाई गई। यह वही पावन स्थल है, जहाँ स्वामी विवेकानंद पवहारी बाबा के आश्रम में लगभग सवा माह तक प्रवासरत रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित गोष्ठी में स्वामी विवेकानंद के जीवन, दर्शन एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर कविताओं का पाठ किया गया, वहीं वक्ताओं ने युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी समाज को सही दिशा देने वाले हैं और युवाओं में आत्मविश्वास व राष्ट्रप्रेम का संचार करते हैं।
समारोह में उपस्थित शिक्षकों, समाजसेवियों एवं युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और सामाजिक जागरूकता के संदेश के साथ हुआ। इस अवसर पर खिचड़ी भोज तथा हवन का भी आयोजन किया गया । सम्राट अशोक इंटर कॉलेज से पवहारी बाबा आश्रम आश्रम तक स्वामी विवेकानंद जी का शोभा यात्रा निकाला गया ।शोभा यात्रा पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुई और कार्यक्रम शुभारंभ आश्रम के संरक्षक श्री अमरनाथ तिवारी एवं अन्य मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया । वक्ताओं में माधव कृष्ण प्रबंधक डी पैराडाइज स्कूल,रजनीश वर्मा डीसी आयुष्मान भारत, सुभाष चंद्र प्रसाद पूर्व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक , दिग्विजय सभासद, , जनार्दन अध्यापक ,भीम सिंह ,अरुण पाल, राकेश यादव,विद्यालय के प्रधानाचार्य, अनिलाभ आदि प्रमुख रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री अभय रंजन सिंह जी द्वारा और आभार प्रकट रंजीत प्रजापति युवा मंडल आदर्श गांव, द्वारा किया गया ।
