सेवराई: ग़ाज़ीपुर से पूर्व सांसद रहे जैनुल बशर साहब के छोटे पुत्र उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य पीसीसी इरफान बशर का ह्र्दयगति रुक जाने के चलते दिल्ली में निधन हो गया। यह लभर मिलते ही उनके जानने वाले में शोक की लहर दौड़ गयी जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता अहमद शमशाद ने बताया कि इरफान बशर साहब कांग्रेस नेता के साथ अलीगढ़ से पूर्व छात्र नेता रहे हमेशा शालीनता से हम सभी से मिला करते थे अपने पिता की विरासत को संभालने व उनके जानने वालों से मिला जुला करते थे यह बेहद दुखद खबर है कांग्रेस नेता ने बताया कि
पार्थिव शरीर को उनके निज आवास पर सोमवार मौपारा लाया जाएगा जो सोमवार 12 जनवरी को
6: बजे शाम को उनके आबाई कब्रिस्तान पर सुपुर्दे खाक किया जाएगा।गौरतलब हो कि इस खबर से ग़ाज़ीपुर कांग्रेस व चाहने वालो में शोक की लहर दौड़ गयी।
इस मौके पर जावेद खान युसुफ खान शादाब साजिद खान जुनैद खान नेहाल मौजूद रहे।
