सेवराई तहसील में ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक संपन्न


सेवराई: स्थानीय तहसील मुख्यालय पर सोमवार को उपजिलाधिकारी संजय यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवर को आयोजित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई।

उपजिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों को निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं तथा सभी सदस्य सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण की निगरानी अपने-अपने स्तर से सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।

 

उन्होंने शासन की मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि कोई भी गरीब और पात्र परिवार खाद्यान्न से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही अपात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड निरस्त कर नए पात्रों का चयन कर उनके राशन कार्ड बनाए जाने पर विशेष जोर दिया गया।

 

बैठक में सभी सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्रों में राशन वितरण व्यवस्था की नियमित समीक्षा करने को कहा गया। इस अवसर पर तहसीदार सुनील कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी केके सिंह, खाद्य निरीक्षक मोहिद खां सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं सतर्कता समिति के सदस्य मौजूदरहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें