नंदगंज/गाज़ीपुर: स्थानीय बाजार स्थित शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज में 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, आत्मनिर्भरता एवं नैतिक मूल्यों का विकास करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय राज ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक पूंजी है और यदि युवा आत्मनिर्भरता, स्वदेशी तथा अनुशासन को अपने जीवन में अपनाएं, तो देश को नई दिशा मिल सकती है।
कार्यक्रम में शिक्षक वीरेंद्र नाथ ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारण, सकारात्मक सोच एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को नवाचार, आत्मविश्वास तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
इसके उपरांत प्रधानाचार्य उदय राज ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगणों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान सभी ने अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग एवं स्वदेशी भाषा के प्रयोग का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता गिरीश चौबे ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गौरव प्रताप सिंह, मुन्नू राम, अशोक सिंह, सत्यनारायण पांडे, वीर प्रताप सिंह, धर्मेंद्र यादव, रविंद्र नाथ, छोटेलाल सहित समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
