शिशुआपार में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, प्रद्युम्न राय नें युवाओं को विवेकानंद से प्रेरणा लेने का आह्वान किया


सादात-गाज़ीपुर: गाज़ीपुर के विकास खण्ड सादात अंतर्गत ग्राम शिशुआपार में महादेव स्पोरटिंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का अतिथियों नें किया उद्घाटन , सुबह 11 बजे अतिथियों नें फीता काटकर मैच का शुभारम्भ किया पहला मैच शिशुआपार एवं सरदर पुर में हुआ पहले सरदर पुर नें टॉस जीतकर बल्ले बाजी करने का निर्णय लिया एवं 64 रन बनाये फिर शिशुआपार नें रनों का पीछा करते हुए 5.2ओभर में 65रन का लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल की, विजेता टीम शिशुआपार के कप्तान शशांक राय एवं मैन ऑफ़ द प्लेयर जीतेन्द्र प्रजापति को माँ काली आदर्श आई.टी.आई कालेज, पब्लिक स्कूल शिशुआपार एवं होंडा एजेंसी सादात के प्रबंन्ध निदेशक प्रद्युम्न राय नें विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया प्रद्युम्न राय नें कहा की युवाओं के आदर्श स्वामी विकेकानंदजी के जयंती पर युवा उनके जीवन से प्रेरणा लें भारत में हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। यह दिवस स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को समर्पित है, जिनके विचारों का युवाओं पर अधिक प्रभाव पड़ता है। स्वामी विवेकानंद के अमूल्य विचारों और लक्ष्य के प्रति अपने दिए गए कथन की वजह से वह युवाओं के बीच लोकप्रिय हुए।

प्रिंस प्रजापति नें कहा की हम युवाओं के लिए हमेशा उपलब्ध है

अतिथियों के रूप में प्रिंस प्रजापति, प्रद्युम्न राय, सुशील राय क्षेत्र पंचायत सदस्य विष्णु प्रसाद, सुभासपा के युवा अध्यक्ष गाजीपुर काशी राम राजभर, वरुण यादव आदि लोग उपस्थित रहे अतिथियों का स्वागत कमेटी के संजय प्रजापति, राकेश प्रजापति, दुर्गा राजभर, प्रीतम राजभर नें किया कार्यक्रम का संचालन संजय प्रजापति नें किया

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें