राष्ट्रीय युवा दिवस पर युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज में मनाई गई


युवाओं के आदर्श है स्वामी विवेकानंद – डॉ देवेन्द्र मणि त्रिपाठी

12 की छात्र पायल जायसवाल ने स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में स्वामी जी के शिकागो सम्मेलन में दिये गये भाषण का अंश प्रस्तुत की।

कुशीनगर। जनपद के खड्डा तहसील अंतर्गत दिनांक 12.1.2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज भुजवली प्रमुख खड्डा कुशीनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के साथ मनाई गई।युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणास्रोत हैं स्वामी विवेकानंद। स्वामी जी का दर्शन मानवीय एवं मानवता में समाहित है। उक्त विचार आज राष्ट्रीय इन्टरमीडिएट कालेज में आयोजित स्वामी विवेकानन्द जी के जयन्ती के अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा। डॉ त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी जी लक्ष्य को निर्धारित करने पर बल देते थे।उनका नारा था कि उठो जागो और तब तक न रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो।यह वाक्य आत्मविश्वास को दर्शाता है। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रामस्वरूप पांडे और सत्येंद्र मिश्र ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन वृत्त पर व्यापक प्रकाश डाला।इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्रा कु पायल जायसवाल ने स्वामी जी के पोशाक में स्वामी जी द्वारा शिकागो सम्मेलन में दिये गये भाषण को बेहतरीन अन्दाज में प्रस्तुति दी।
और राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों ने अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय पाण्डेय, निर्भय कुमार मिश्र, रामस्वरूप पांडेय, कमलेश शर्मा, हरगोविंद सिंह, प्रदीप रावत, राहुल कुमार, विनोद शुक्ला,मनीष कुमार राय, आशीष सिंह, शिक्षिका पल्लवी मिश्रा, दीपिका सिंह, सुष्मिता पांडे सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें