मकर संक्रांति व माघ अमावस्या स्नान को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीएम ने किया रामघाट का निरीक्षण, ईओ को दिए आवश्यक निर्देश 


दोहरीघाट, मऊ। आगामी मकर संक्रांति एवं माघ अमावस्या स्नान पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने दोहरीघाट स्थित राम घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश ईओ नगर पंचायत मनोज कुमार यादव को दिए गए।

एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। घाट की नियमित सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

वहीं एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने दोहरीघाट के थाना प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। स्नान पर्व के दौरान महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस की तैनाती, भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जाएगी।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, दोहरीघाट थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष विनय जायसवाल, लेखपाल सुधाकर, मनीष सरोज सहित राजस्व कर्मी एवं नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें