कासिमाबाद में सनसनी, युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से शराब और अंडे बरामद


गाजीपुर : जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार की देर शाम बेखौफ बदमाशों ने एक 32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या की यह वारदात कासिमाबाद-मरदह मार्ग पर स्थित काली माता मंदिर के पास हुई मृतक की पहचान दीपक राजभर , पुत्र रामअवतार राजभर के रूप में हुई है, जो बेलसड़ी गांव का निवासी था। जानकारी के मुताबिक, घटना शाम करीब 6:00 बजे के लगभग की है।

मौके से मिला पार्टी का सामान

पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतलें, अंडे, नमकीन और पानी की बोतलें बरामद हुई हैं। इन सबूतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले वहां दोस्तों या परिचितों के साथ महफिल जमी थी, जिसके बाद किसी विवाद या सुनियोजित साजिश के तहत दीपक को गोली मार दी गई।

अपाचे सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

स्थानीय लोगों और सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, हमलावर अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने तमंचे से दीपक पर फायर किया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गोली लगने से दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौके से मिले सबूतों के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें