हर वर्ष की भांति इस साल भी 11 शौभाग्यशाली कन्याओं का सामूहिक विवाह कराएगा” पूर्वांचल मानव सेवा संस्थान” -दीप नारायण अग्रवाल


मानव सेवा माधव सेवा के समान-पप्पू पाण्डेय

कुशीनगर । एक आवश्यक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्वांचल मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष दीप नारायण अग्रवाल एवं प्रबंधक पप्पू पाण्डेय के संयुक्त नेतृत्व में गायत्री मंदिर के सामने क्वालिटी टी. वी.एस. एजेंसी पर सामूहिक मीटिंग में बताया कि हर वर्ष की भांति छठवें वर्ष भी हमारी संस्था द्वारा 11 सौभाग्यशाली कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने जा रहा है जो काफ़ी महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक होने वाला है, उक्त सामूहिक विवाह कोरोना काल से ही अपने पडरौना क्षेत्र में सक्रिय है, लेकिन इस संस्था का कोई अपना नाम नहीं था, लेकिन इस वर्ष काफ़ी विचार -विमर्श के बाद इस संस्था का नाम “मानव सेवा संस्थान ” रखने का निर्णय लिया गया है। इस संस्था के द्वारा जनसहयोग से बिना किसी सरकारी सहायता के सामूहिक विवाह कराया जाता है, जो बिल्कुल ही निःशुल्क होता है और हर साल के किसी महीने में भी एक निश्चित तिथि पर कराया जाता है, पडरौना से जटहाँ जाने वाले मार्ग पर स्थित “बुढ़िया माई मैरेज लॉन “के परिसर में आयोजित होता है, जिसमें समाज के दबे-कुचले, असहाय, निर्धन -गरीब परिवार की कन्याओं का रजिस्ट्रेशन के बाद सत्यापन किया जाता है, पात्र परिवार का चयन होने के बाद ही वर व बधू पक्ष को एक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन फार्म भरवाने के बाद सपरिवार इस सामूहिक विवाह में आने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
हमारी संस्था का यह प्रयास रहता है कि दहेज़ रूपी कुरीति व कोढ़ को समाप्त कर दहेज़मुक्त, नशामुक्त व संस्कारयुक्त समाज का निर्माण हो सके और किसी भी माँ – बाप,संरक्षक व अविभावक को किसी साहूकार या बैंक के पास गिरवी न रखना पड़े,दुनिया में इससे बड़ा और कोई सेवा नहीं है इसीलिए कहा गया है कि “मानव सेवा माधव सेवा” के समान होता है और इसी उद्देश्य से इस संस्था का नाम भी हमलोग आज “पूर्वांचल मानव सेवा संस्थान “रख रहे हैं जो भविष्य में भी इसी नाम से जाना जायेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थान के बरिष्ठ सदस्य पूर्व ग्राम प्रधान शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार गौंड, रोशन चौधरी, चन्दन पाण्डेय, अजय कुशवाहा, जावेद आलम, महेंद्र यादव,ग्राम प्रधान रामविजय यादव,जामवंत यादव, प्रदीप गुप्ता,काशी मद्देशिया, सचिन मद्देशिया, मिंटू कुशवाहा, राममिलन पाण्डेय सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें