गुरु साहिब के सम्मान से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं – नीरज राय राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल लेबर पार्टी


नीरज राय ने कड़े शब्दों में की निंदा, कानूनी कार्रवाई की मांग

 

संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


 

लखनऊ। विधानसभा में आप नेता द्वारा गुरु साहिब के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए नेशनल लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज राय ने कहा कि विधानसभा में आम आदमी पार्टी की नेता सुश्री आतिशी द्वारा गुरु साहिब के संबंध में की गई गलत और आपत्तिजनक टिप्पणी की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि इस तरह की असंवेदनशील और अपमानजनक भाषा न केवल सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करती है बल्कि देश की धार्मिक एकता को भी ठेस पहुँचाती है।

 

गुरु साहिब हमारे लिए केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानवता, समानता और भाईचारे के प्रतीक हैं। उनके बारे में किसी भी प्रकार की गलत शब्दावली या टिप्पणी को नेशनल लेबर पार्टी कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी।

 

हम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) से यह पुरज़ोर मांग करते हैं कि वे इस गंभीर मामले का संज्ञान लें और संबंधित नेता के खिलाफ तत्काल कानूनी नोटिस जारी करें, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति संसद जैसे पवित्र मंच से धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का साहस न कर सके।

 

नेशनल लेबर पार्टी स्पष्ट करती है कि वह गुरु साहिब के सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी और सिख समुदाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें