सेवराई: एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष अब्दुल जफर खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सेवराई के उप जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी पर यूएपीए लगाने और हिंदू रक्षा दल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। इस अवसर पर खान ने उपस्थित लोगों को तलवार की जगह गुलाब के फूल और पेन भेंट किए।
ज्ञापन में एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष अब्दुल जफर खान ने बताया कि पिछले 29 दिसंबर 2025 को गाजियाबाद में पिंकी चौधरी और हिंदू रक्षा दल के अन्य सदस्यों ने घर-घर जाकर तलवारें बांटी थीं। आरोप है कि यह सांप्रदायिक दंगा भड़काने, आतंकवाद फैलाने और देश में नफरत फैलाने का प्रयास था, जिससे आम जनता में भय और देश में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है।
खान ने आगे कहा कि यह पहली घटना नहीं है। उनके अनुसार, जब से यह संगठन बना है, तब से पिंकी चौधरी और उनका संगठन देश के सौहार्द को बिगाड़ने, दंगे भड़काने, गरीब मजदूरों पर अत्याचार करने, अवैध रूप से हथियार खरीदने, बेचने और बांटने तथा आतंकवाद फैलाने जैसे अपराधों में लिप्त रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि शासन और प्रशासन से संरक्षण मिलने के कारण इस संगठन और इसके सदस्यों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है, जिससे उनके आपराधिक हौसले बढ़ते जा रहे हैं। एआईएमआईएम ने राष्ट्रपति से आवश्यक हस्तक्षेप कर पिंकी चौधरी और अन्य सदस्यों के खिलाफ यूएपीए लगाने और हिंदू रक्षा दल को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया है।
इस मौके पर औरंगजेब खान, विधानसभा अध्यक्ष हाफिज इरफान, पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष अनीस अहमद, आसिफ खान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बाबर खान, शकील खान, जाहिर रजा, इस्लाम और तौफीक खान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
