गाजीपुर पुलिस का चौतरफा प्रहार, साइबर सेल ने वापस कराए 98 हजार, सोलर पैनल चोर समेत गंभीर अपराधों में कई गिरफ्तार


गाजीपुर पुलिस ने बुधवार को अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले भर में बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ एक तरफ साइबर सेल ने ठगी के शिकार व्यक्ति के पैसे वापस कराए, वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी, अपहरण और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

 साइबर सेल: ऑनलाइन ठगी के 98,000 रुपये वापस कराए

साइबर सेल गाजीपुर ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार दीपक पाण्डेय निवासी गौराखास, थाना भुड़कुड़ा के 98,000 रुपये वापस कराए हैं। दीपक के साथ यूपीआई के माध्यम से ठगी हुई थी, जिसकी सूचना उन्होंने हेल्पलाइन 1930 पर दी थी। साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराई।

भुड़कुड़ा: 5 सोलर पैनल के साथ चोर गिरफ्तार

थाना भुड़कुड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम बोरोडिह सड़क के पास से अमन पुत्र हरिशचन्द्र राम, निवासी साहबपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 05 सोलर पैनल बरामद किए हैं। प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव की टीम ने यह गिरफ्तारी की।

दुल्लहपुर: अपहरण के मामले में एक ही परिवार के 3 लोग गिरफ्तार

दुल्लहपुर पुलिस ने धारा 140(4) बीएनएस में वांछित तीन अभियुक्तों को रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में जय हिन्द, उसका पुत्र अमरजीत और पत्नी रीता देवी निवासी ग्राम केशरुआ शामिल हैं। यह कार्रवाई उपनिरीक्षक मो. इस्लाम की टीम ने की।

बहरियाबाद: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार और अपहृता बरामद

बहरियाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में सफलता पाई है, उप निरीक्षक उमेश चन्द्र यादव ने दुष्कर्म और मारपीट के वांछित आरोपी रवि राजभर निवासी पलिवार को गिरफ्तार किया तथा एक अन्य मामले में उपनिरीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने मुखबिर की सूचना पर प्यारेपुर चौराहे से धारा 87 बीएनएस से संबंधित 20 वर्षीय पीड़िता को सकुशल बरामद किया।

सुहवल: पॉक्सो एक्ट में बाल अपचारी निरुद्ध

सुहवल थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने चेकिंग के दौरान ढढनी तिराहे से अपहरण और पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया।


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।”

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें