भांवरकोल। चन्दनी पब्लिक स्कूल के प्रथम अध्यक्ष एवं समाजसेवी स्व० केदार नाथ राय के जन्म दिवस पर उनके पुत्रों ने हर साल की तरह इस साल भी असहायों, मजलूमों को कम्बल वितरण किया गया। स्व० राय शुरू से ही समाजसेवा करते रहे हैं।आज उनके जन्मदिवस पर 101 कम्बल चन्दनी पब्लिक स्कूल और चन्दनी गाँव में बाँटा गया।इस अवसर पर उनके पुत्र दयाशंकर राय ने कहा कि असहायों एवं गरीबों की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई दूसरा बड़ा धर्म नहीं है। उनके पिता आजीवन गरीबों की सेवा में आगे बढ़कर मदद करते थे। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य से उन्हें काफी आत्म संतुष्टी मिलती है।इस मौके पर अध्यक्ष विजय शंकर राय, विनोद कुमार राय, नवीन कुमार राय, प्रवीण पीयूष राय,अशोक कुमार राय, उपेंद्र नाथ राय, विनय राय आदि लोग उपस्थित रहे।
स्व० पिता के जन्म दिवस पर पुत्रों ने ऐसे मनाया जन्मदिन
