वंचित वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए आयोजित होने वाली श्रेष्ठा परीक्षा में शिक्षा क्षेत्र सादात के चार छात्रों ने सफलता हासिल कर परिजनों सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिवार के तीन और उच्च प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर का एक छात्र शामिल है। इन सभी छात्रों को सीबीएसई बोर्ड के प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी।उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिवार की छात्रा रिंकू (पुत्री रामबचन) ने 400 में से 176 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 1336 हासिल की। इसी विद्यालय की शालू (पुत्री महेंद्र) ने 172 अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 1532 और प्रियांशु कुमार ने भी 172 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 1699 प्राप्त की। वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर के छात्र अखिलेश चौहान ने 400 में से 196 अंक प्राप्त कर पूरे भारत में 629वीं रैंक हासिल की है, जिससे उन्होंने अपने विद्यालय, गांव और जिले का नाम रोशन किया है। श्रेष्ठा योजना के तहत अनुसूचित जाति के इन मेधावी छात्रों को सीबीएसई बोर्ड के प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार इन छात्रों को प्रति वर्ष छात्रवृत्ति भी देगी। पिछले वर्ष भी उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिवार की एक छात्रा तृषा का चयन इस योजना के तहत हुआ था।खंड शिक्षाधिकारी सीताराम यादव ने इन सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिवार के गणित-विज्ञान शिक्षक विंध्याचल मौर्य ने बताया कि श्रेष्ठा परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेते हैं, जिससे यह एक प्रतिस्पर्धी परीक्षा बन जाती है।श्रेष्ठा परीक्षा में चयनित होने की खुशी में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुन्नीलाल राम, अशोक कुमार, डॉ. रामदरस सिंह यादव और संतोष प्रजापति सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
