राष्ट्र की अखंडता के लिए हिन्दू एकजुटता बेहद जरूरी 


भांवरकोल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित हिंदू सम्मेलन श्रृंखला के अंतर्गत बदौली में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने हिंदू समाज की एकजुटता और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर बल दिया।

मुख्य वक्ता जिला सह-कार्यवाह विपिन सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब हिंदू समाज कमजोर पड़ा है, तब-तब देश की एकता को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की अखंडता के लिए हिंदू समाज का संगठित रहना आवश्यक है।

खंड विस्तारक संपूर्णानंद उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू कोई पंथ नहीं बल्कि जीवन जीने की एक कला है। उन्होंने जाति, क्षेत्र और भाषा से ऊपर उठकर हिंदू पहचान को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए खंड कार्यवाह राघवेन्द्र राय ने कहा कि पूजा पद्धतियां भिन्न हो सकती हैं, लेकिन सभी हिंदुओं का लक्ष्य एक है। भारत माता के उत्थान के लिए संगठित प्रयास जरूरी हैं। सम्मेलन के आयोजक व पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश चंद्र राय ने अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंदन मास्टर ने की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रोशन कुशवाहा, वीरेंद्र यादव, मोहन राम, उमेश गोण, उर्मिला देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारों के बीच भारत माता की आरती के साथ संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें