गाजीपुर। जनपद के मनिहारी विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चकमहताब में हुए विकास कार्यों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आरटीआई आवेदन दाखिल कर वर्ष 2022 से अब तक किए गए भुगतान और कार्यों का पूरा ब्योरा मांगा गया है। आरटीआई आवेदन में आवेदक ने ग्राम पंचायत चकमहताब में वर्ष 2022 से अब तक ग्राम सभा की बैठक में किए गए कुल भुगतान, कच्चा व पक्का निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण में किए गए भुगतान (लाभार्थियों के नाम सहित) तथा वितरित किए गए आवासों की सूची नाम सहित उपलब्ध कराने की मांग की है। आवेदन मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर को संबोधित किया गया है, जिसकी प्रतिलिपि खण्ड विकास अधिकारी मनिहारी, मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर और जिलाधिकारी गाजीपुर को भी भेजी गई है। इस आरटीआई के बाद ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की पारदर्शिता को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा मांगी गई सूचनाएं समय पर उपलब्ध कराई जाती हैं या नहीं।
ग्राम पंचायत चकमहताब में विकास कार्यों की जानकारी मांगने को लेकर आरटीआई दाखिल
