जमीयतुल उलेमा ए हिन्द द्वारा किया गया कम्बल वितरण


बहादुरगंज गाज़ीपुर। नगर पंचायत बहादुरगंज में जमीयतुल उलेमा ए हिन्द बहादुरगंज गाज़ीपुर द्वारा जरूरतमंदों में कम्बल वितरण का कार्यक्रम गुलाबचंद के सार्वजनिक चबूतरे पर किया गया जिसमें नगर पंचायत बहादुरगंज के 13 वार्डों के गरीब एवं असहाय तथा समाज में हाशिए पर रहने वाले लोगों को जमीयत के जिम्मेदारों द्वारा चिन्हित किया गया जिसमें खासतौर से विधवाओं और कमजोरों को प्राथमिकता के आधार पर कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मौलवी हफीजुर्रहमान उर्फ़ जिन्न बाबा ने कहा कि जमीयत बिना भेदभाव के हर किसी की मदद करती है और यह काम जमीयत उल उलेमा ए हिन्द अपने गठन के 1919 से करती चली आ रही है और एक बड़ी जमात जमीयत के साथ खड़ी हुई है जिससे कि लोगों की मदद की जा रही है। आज के प्रोग्राम में कुल 60 लोगों को कम्बल वितरण किया गया जिसे पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और लोगों ने ढेर सारी दुआओं से नवाजा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलवी हफीजुर्रहमान ने जबकि संचालन मौलवी मुमताज़ साहब ने की। जबकि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बहादुरगंज गाज़ीपुर बहादुरगंज धीरेन्द्र कुमार राय ने कहा कि जरूरतमंदों में कम्बल वितरण बहुत ही नेक काम है इसको ज्यादा से लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है वहीं पर चौकी प्रभारी बहादुरगंज पुष्पेषचंद दुबे ने कहा कि जिस तरह से गरीबों में कम्बल वितरण किया गया यह काबिले तारीफ काम है अंत में सभी लोगों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक मंडल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मौलवी मुजीबुर्रहमान, अधिशाषी अधिकारी बहादुरगंज धीरेन्द्र कुमार राय, चौकी प्रभारी बहादुरगंज पुष्पेषचंद दुबे, दिवान कासिम सिद्दीकी, जफर,अकील, मौलवी शफीकुर्रहमान, मौलवी महफूज, मौलवी अनीस, मौलवी फैजानुल्लाह, मौलवी शकील, नुरुल्लाह अंसारी, सईदुलहक, मोहम्मद आरिफ पप्पू अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें