भांवरकोल । क्षेत्र के कुंन्डेसर चट्टी स्थित अति प्राचीन दुर्गा मंदिर में प्रतिबर्ष की भांति नये बर्ष की पूर्व संध्या पर धार्मिक अनुष्ठान के तहत रामचरितमानस के संपूर्ण नवाह्न पाठ का भव्य आयोजन आज बुधवार को शुरू हो गया है। इसका समापन एक जनवरी को सम्पन्न दोपहर में होगा । इसके बाद हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन (प्रसाद वितरण) का भी आयोजन किया गया है। आयोजन में क्षेत्र की रामायणी मंडलियों के गायन से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजन में प्रमुख रूप से श्रीनारायण राय, अजय राय, अंकित राय, श्रीभगवान जी आदि लोग शामिल रहे।
