गाजीपुर/खानपुर। जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित सिधौना रेलवे हाल्ट पर रविवार की शाम एक हृदयविदारक हादसा हो गया। वाराणसी जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के दौरान पैर फिसलने से भाजपा के वरिष्ठ नेता देवव्रत चौबे की ट्रेन के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र और भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।
पैर फिसलने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, खानपुर के ग्राम गोरखा निवासी देवव्रत चौबे रविवार शाम वाराणसी जाने के लिए सिधौना रेलवे हाल्ट पर खड़े थे। शाम करीब साढ़े सात बजे औड़िहार से वाराणसी की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जैसे ही हाल्ट पर रुकी और चलने लगी, तभी ट्रेन में चढ़ने के दौरान उनका पैर अचानक फिसल गया। असंतुलित होकर वह सीधे ट्रैक पर जा गिरे। ट्रेन उन्हें करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे उनके दोनों पैर शरीर से अलग हो गए।
बाजारवासियों ने निकाला बाहर, मौके पर तोड़ा दम
चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद बाजारवासियों और यात्रियों ने आनन-फानन में उन्हें रेल पटरी से बाहर निकाला। उस वक्त उनकी सांसें चल रही थीं, लेकिन गंभीर चोटों और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण कुछ ही पलों में उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं।
भाजपा परिवार में शोक की लहर
हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के देवव्रत चौबे के आकस्मिक निधन की खबर जैसे ही फैली, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “देवव्रत चौबे पार्टी के एक मजबूत स्तंभ थे। उनके निधन से संगठन को ऐसी क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।”
शोक व्यक्त करने में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, विनोद अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, गर्वजीत सिंह, अजीत सिंह आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
