समाजसेवी प्रदीप राय की नौवीं पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने अर्पित की श्रद्धांजलि


भांवरकोल/ गाजीपुर। क्षेत्र के पलियां गांव निवासी समाजसेवी एवं पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय प्रदीप राय की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य विनीत राय सहित ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वर्गीय राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्व. प्रदीप राय केवल एक शिक्षक ही नहीं थे, बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। वे जीवनपर्यंत समाज के मजलूमों और गरीबों की हरसंभव सहायता करते रहे। उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा, फिर भी उन्होंने शिक्षा और समाजसेवा को ही अपना लक्ष्य बनाए रखा।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विनीत राय, अंगद उपाध्याय, पारस राय, मुन्ना राय, शशांक राय, शिवकुमार, अजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें