भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर पंचायत भवन पर एडीओ पंचायत सूर्यभानू कुमार ने की मौजूदगी में में वी0 बी0 जी0 राम जी0 अधिनियम 2025 की कार्यशाला सम्पन्न हुई।इस कार्यशाला में पूर्ववर्ती योजना मनरेगा के स्थान पर उसमें सुधार करते हुए विकसित भारत जी राम जी योजना की शुरुआत की जा रही है के विषय में बताया गया। सचिव एवं एडीओ पंचायत सूर्यभान राय द्वारा बताया गया कि इस योजना की कई सारी विशेषताएं हैं । इस योजना में मुख्य रूप से जल सुरक्षा और संरक्षण के कार्य ,ग्रामीण संरचना से जुड़े कार्य ,आजीविका संवर्धन के कार्य, जलवायु परिवर्तन व प्रतिकूल मौसम से निपटने वाले कार्य किए जाएंगे।उपरोक्त चारों क्षेत्र के कार्य मिलकर अन्य विभागों के सहयोग से ग्रामीण भारत को 2047 तक मूलभूत सुविधाओं से आछांदित करते हुए विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा । इस योजना में पूरी पारदर्शिता रहेगी । इस योजना में 125 दिन मजदूरों को कार्य मिलेगा यदि कार्य न मिला तो गारंटीड भत्ता मिलेगा । ग्रामीण महिलाओं को समूह के माध्यम से उनके उत्पादों को अच्छा बाजार मिल सके इस कार्य हेतु हाट शेड बनेगा, पशुपालकों को पशु सेड आदि की सहज उपलब्धता रहेगी योजना की सबसे बड़ी बात कोई भी कार्य अथवा योजना ऊपर से थोपा नहीं जाएगा ग्राम पंचायत द्वारा खुद के विकास के लिए योजना बनाई जाएगी उसका क्रियान्वयन किया जाएगा। इस योजना में कृषि के व्यस्त समय का भी ध्यान रखा गया है कि व्यस्त समय में कृषकों को पर्याप्त श्रमिक मिल सकें ।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय , ओमप्रकाश राय मुन्ना रोशन राय, आशुतोष राय ,यादव प्रधान, उपेंद्र राय ,सोनू राय, ,अंजनी,आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण कृषक मजदूर उपस्थित रहे।
वी०बी०जी०राम जी० योजना के तहत शेरपुर में कार्यशाला हुई आयोजित
