पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप,दो का शव बरामद गहमर में तनाव, कोतवाली के सामने शव रखकर एनएच-124सी पर जाम


गहमर। कोतवाली क्षेत्र के गहमर गांव में पुरानी अदावत को लेकर हुए खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। इस घटना में तीन युवकों की मौत का आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है। पुलिस को दो युवक का शव बरामद हुआ है, जबकि एक अन्य युवक की तलाश जारी है।

 

मिली जानकारी के अनुसार बरामद शव की पहचान विक्की सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ गांधी, निवासी पट्टी खेमनराय, गहमर के रूप में हुई है।वही दूसरा शव सौरभ सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी पट्टी बाबूराय ग़हमर के रूप में हुई ।तथा अंकित सिंह पुत्र अरुण सिंह, निवासी पट्टी गोपालराय, गहमर की भी मौत हुई है, जिनके शव अभी तक नहीं मिल सके हैं। पुलिस द्वारा तीसरे युवक की तलाश की जा रही है।

 

घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली गहमर के सामने एनएच-124सी (टीवी रोड) पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

 

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। घटना को लेकर गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें