शादियाबाद गाजीपुर।सर्दी का मौसम शुरू होते ही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। ताजा मामला शादियाबाद थाना क्षेत्र के सराय कुबरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है, जहां अज्ञात चोरों ने रसोई कक्ष का ताला तोड़कर उसमें रखा एक बोरी चावल, एक बोरी गेहूं और एक कुर्सी चोरी कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर रात के समय विद्यालय परिसर में घुसे और रसोई रूम का ताला तोड़कर सामान समेटते हुए मौके से फरार हो गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी विद्यालय में चोरी हो चुकी है, जिसमें चोरों द्वारा चावल, गेहूं, बर्तन और कुर्सियां चोरी की गई थीं। बावजूद इसके, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।
ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय गांव से कुछ दूरी पर एकांत स्थान पर स्थित है। आसपास आबादी न होने के कारण चोरों को वारदात को अंजाम देने में आसानी होती है। सर्द मौसम आते ही चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं और सरकारी संस्थानों को निशाना बना रहे हैं।
घटना की सूचना संबंधित थाने को दे दी गई है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
