शादियाबाद (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के चकमहताब गांव के अवदर मौजा में रविवार की रात एक दर्दनाक घटना मफलर का फंदा बनाकर इंटर के छात्र ने की आत्महत्या, गांव में मचा कोहरामसामने आई, जहां 17 वर्षीय चंदन यादव ने मोफलर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह घटना की जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया।112 की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चंदन यादव, नान्हू यादव का पुत्र था और वह इंटरमीडिएट का छात्र था। वह दो भाई-बहनों में छोटा तथा अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। बड़ी बहन का विवाह हो चुका है।
परिजनों के अनुसार, रविवार की रात चंदन रोज की तरह भोजन करने के बाद सीमेंट शीट से बने कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो उसकी मां लालमुनी देवी उसे जगाने पहुंचीं। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने दरवाजा पीटना शुरू किया और रोने-चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए।
लोगों ने किसी तरह सीमेंट शीट हटाकर कमरे के अंदर प्रवेश किया, तब दरवाजा खोला जा सका। अंदर का दृश्य देख सभी सन्न रह गए। चंदन का शव मोफलर के फंदे से पाइप के सहारे लटका हुआ मिला। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
बताया गया कि चंदन के पिता नान्हू यादव मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं, जबकि घर पर केवल चंदन और उसकी मां ही रहते थे। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
इकलौते बेटे की मौत से मां लालमुनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार बेसुध हो जा रही हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
