नहीं रहे ग्राम पंचायत लोहारपुर के ग्राम प्रधान रामप्रकाश यादव


भांवरकोल:  क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहारपुर के ग्राम प्रधान राम प्रकाश यादव (45)की शुक्रवार की देर शाम हृदयाघात से मौत हो गई। जल मार्ग बनाने के लिए गंगा के किनारे हो रही खुदाई को कुछ ग्रामीण युवकों द्वारा रोके जाने पर गंगा किनारे काम करा रहे लोगों ने ग्राम प्रधान राम प्रकाश यादव से इसकी शिकायत की, राम प्रकाश यादव मौके पर गए, लोगों ने बताया कि वहीं अचानक उन्हें तकलीफ महसूस हुई और वह बैठ गए गए। तबीयत खराब देख आनन फानन में लोग उन्हें कोटवां ले गए कोटवा से चिकित्सक ने बक्सर ले जाने की सलाह दी । रामप्रकाश को उपचार के लिए बक्सर के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया ,जहां से चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया वाराणसी जाते समय रास्ते में ग्राम प्रधान राम प्रकाश यादव ने दम तोड़ दिया। मिलनसार व्यक्तित्व वाले ग्राम प्रधान राम प्रकाश यादव की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया । उनके निधन की खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्राम प्रधान उनके घर पहुंचे एवं परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। ग्राम प्रधान राम प्रकाश यादव के मौत की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी रिंटू देवी तथा पुत्र सोनू एवं पुत्रियां संजना और स्नेहा तथा मां लीलावती देवी का रोते-रोते बुरा हाल था।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें