भांवरकोल। सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शेरपुर में सारे बीएलओ शासन के निर्देश के क्रम में युपीएस शेरपुर कला में आयोजित शिविर में (ए एसडी डी)यानी अप्सेंट, शिफ्टेड,डबल,डेथ मतदाताओं के इन चार कैटगरीयो का एक-एक बीएलओ से पूछ कर उन्होंने सत्यापन किया साथ ही में उपस्थित कोटेदार पंचायत सचिव और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट से भी उन्होंने वार्ता की उन्होंने इसकी महत्ता को सबको बताया और इसमें सहयोग कर तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद
इस क्षेत्र के ए आर ओ खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद को आज शाम तक शेरपुर में एस आई आर का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया । इस मौके पर शेरपुर के समस्त बीएलओ सुपरवाजर सुदर्शन कुमार ,सचिव व एडीओ पंचायत सूर्यभान राय प्रसाद, पार्टियों के बीएलओ दामोदर राय, ओमप्रकाश राय,अशोक राय श्यामणराय यादव,नीरज कुमार राय, मंजीत यादव, कोटेदार तुंगनाथ राय पारस राय शशिकांत यादव,ओमप्रकाश राय मुन्ना, केसरी कुमार राय प्रधान अध्यापक सहित काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
