भांवरकोल । क्षेत्र के अवथही निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बृजराज राय के पौत्र एवं वीरेंद्र नाथ राय के पुत्र मयंक राय ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) परीक्षा में 85वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मयंक ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है। वर्तमान समय में मयंक राय चेन्नई स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में हाईस्कूल एवं 2020 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई गाजीपुर से पूरी की। इसके बाद लखनऊ से वर्ष 2024 में बीटेक किया और गेट परीक्षा उत्तीर्ण की।
उल्लेखनीय है कि मयंक राय का चयन बिना किसी कोचिंग के, नौकरी करते हुए हुआ है। इसी वर्ष उनका चयन एनटीपीसी में भी हुआ था।मयंक के पिता वीरेंद्र नाथ राय एक निजी विद्यालय में अध्यापक हैं, जबकि माता विनीता राय गृहिणी हैं। दो भाइयों में मयंक छोटे हैं। मयंक के मृदुल स्वभाव और कड़ी मेहनत से मिली इस सफलता से गाँव में खुशी की लहर है।
परिणाम का समाचार मिलते ही मयंक के दादा बृजराज राय के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। दादा बृजराज राय ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया।
