दवा व्यापार जगत में केमिस्टों के बिगड़ते हालातों पर रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन चिंतित – पुनीत सिंघल


नंदगंज(गाज़ीपुर) एक जिम्मेदार राज्य केमिस्ट व्यापार संगठन के रूप में, रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन(RCDA), उत्तरप्रदेश सभी पदाधिकारियों के सहयोग और समान विचारधारा वाले वरिष्ठ व्यापार शुभचिंतकों की सलाह से, उत्तरप्रदेश राज्य समस्त केमिस्टों के सामने आने वाली ज्वलंत समस्याओं से बचने और समस्याओं को हल करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है, एक लक्ष्य के प्रति मजबूत समर्पण और दृढ़ता दिखा रहा है, जिसमें ऊर्जा, परिश्रम और सभी स्तरों पर संबंधित सरकार/विभाग का ध्यान आकर्षित कराना भी शामिल है ताकि ज्वलंत समस्याओं पर विचार कर समस्याओं का अंत सरकार या सम्बंधित विभाग द्वारा कराया जा सके। इसी क्रम 15 दिसम्बर 2025 को मेरठ में एक मीटिंग करके कई ज्वलंत मुद्दों जैसे व्यापार में घटते मार्जिन, एक्सपायरी की समय सीमा, व्यापारियों का उत्पीड़न, कंपनियों द्वारा मनमाना तौर पर बढ़ाये जाने वाले पैकिंग और दवाओं के दाम में बेतहाशा वृद्धि इत्यादि समस्याओं पर चिंता जताते हुवे समस्त जिला इकाइयों काम करने पर विशेष बल दिया गया है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष से गोपाल अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री श्री राजेन्द्र सैनी, प्रदेश संगठन मंत्री पुनीत सिंघल और संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि जिस भी कम्पनी द्वारा होलसेल मार्जिन 10% एवं रिटेल मार्जिन 20% से कम दिया जाएगा उस कंपनी के खिलाफ उत्तरप्रदेश के समस्त जिलों में असहयोग आंदोलन छेड़ा जाएगा और कंपनी से अपनी बात मनवा कर अपनी मर्ज़ीन लेंगे। इसी क्रम में असहयोग आंदोलन की शुरुवात एक प्रतिष्ठित कम्पनी से की जा चुकी है जो कि अपने स्टॉकिस्टों को 8% की मार्ज़ीन एवं फुटकर व्यापारियों को 16% की मार्ज़ीन देती है जोकि सर्वथा गलत है और आर सी डी ए इस के खिलाफ असहयोग आंदोलन का ऐलान करती है और यह आंदोलन विधि सम्मत मार्ज़ीन पाने तक जारी रहेगी। संस्था उत्तरप्रदेश के समस्त जिलों के समस्त केमिस्ट से यह अपील करती है कि निजी हित के खातिर कम्पनी के खिलाफ छेड़े गए इस असहयोग आंदोलन में अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें