प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय भोला ठाकुर की पुण्यतिथि 17 दिसंबर को


संवाददाता- त्रिलोकी नाथ राय


 

बलिया। सदर तहसील क्षेत्र के गोपालपुर गांव में समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी स्व. भोला ठाकुर की 23 वीं पुण्यतिथि 17 दिसंबर को विगत वर्षों की भांति श्रद्धांजलि समारोह के रूप में आयोजित होगी।

उक्त जानकारी स्वर्गीय भोला ठाकुर के पौत्र पप्पू ठाकुर ने देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वय के रूप में संजय मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा एवं धर्मेंद्र सिंह भाजपा नेता प्रबंध संपादक लोक सम्मान तथा विशिष्ट अतिथि त्रय जितेंद्र राय “बबलू” राष्ट्रीय महासचिव ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन, अवध बिहारी चौबे पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलिया, जनार्दन राय प्रख्यात साहित्यकार एवं कवि श्रद्धांजलि देने हेतु शिरकत करेंगे।

 

इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने हेतु शिरकत करने वालों अन्य विशिष्ट सम्मानित लोगों में प्रमुख रूप से स्मारक समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता ज्ञानेंद्र राय “गुड्डू” पूर्व ब्लॉक प्रमुख दुबहड, स्मारक समिति के संरक्षक मानवेंद्र विक्रम सिंह पूर्व छात्र नेता पी जी कॉलेज बलिया, एवं नरेंद्र मिश्रा पूर्व प्रधान भूइली सहित क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित जन उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें