संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
भांवरकोल। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव में खड़ी परिवहन विभाग की बस में लगी हुई बैटरी पर बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
ज्ञात हो कि रोडवेज की बस नियमित रूप से शाम को जिला मुख्यालय से शेरपुर कला गांव में रात्रि विश्राम हेतु खड़ी होती है , तथा सुबह पुनः जिला मुख्यालय को रवाना होती है।
चोरी की जानकारी सुबह तब हुई जब रोडवेज बस का चालक परमेश्वर राय तथा परिचारक बद्दरूदिन सुबह जिला मुख्यालय जाने के लिए बस स्टार्ट करने लगा तो बस स्टार्ट नहीं हुई। जब नीचे उतरकर देखा तो बस में लगी बैटरी गायब थी। चालक ने तत्काल इसकी सूचना जिला मुख्यालय के अधिकारियों दी। बाद में बैटरी चोरी की सूचना पुलिस को दी गई।
चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बावत जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौकी इंचार्ज अनोज सिंह ने बताया कि मामले का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।
