बरहपुर में खेल से सामाजिक एकता का संदेश, युवाओं को मिला स्वस्थ भविष्य का संबल


“ग्राम भारती विद्यालय का प्रांगण बना खेल प्रतिभाओं का केंद्र, युवाओं को इंटरनेट से दूरी बनाकर मैदान से जुड़ने का आह्वान”

नंदगंज (गाज़ीपुर)। ग्राम सभा बरहपुर, नंदगंज स्थित ग्राम भारती विद्यालय के प्रांगण को विनीत शर्मा द्वारा अत्यंत सुंदर एवं खेल अनुकूल स्वरूप दिया गया है। इसके चलते क्षेत्र के बच्चे प्रतिदिन वहां क्रिकेट खेलने पहुंच रहे हैं और खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

 

शिक्षा लाइब्रेरी के संचालक विकास यादव (तन्नू), हर्षित शर्मा (जो-जो) सहित अन्य युवाओं के आह्वान पर आज ग्राम भारती ग्राउंड पर बच्चों को क्रिकेट बैट और बॉल वितरित की गई। इस अवसर पर खेल भावना को बढ़ावा देते हुए युवाओं को इंटरनेट एवं सोशल मीडिया की अत्यधिक लत से दूर रहने, तथा जमीनी स्तर पर सामाजिक एकता, आपसी प्रेम और समर्पण की भावना विकसित करने का संदेश दिया गया।

 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि समाज को जोड़ने, अनुशासन सिखाने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का सशक्त जरिया भी है। उपस्थित युवाओं और बच्चों के स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

 

इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी एवं बरहपुर से प्रधान प्रत्याशी शिवप्रसाद सिंह की भूमिका को भी सराहा गया। ग्रामीणों ने कहा कि शिवप्रसाद सिंह गांव के हर व्यक्ति के सुख-दुःख में हमेशा खड़े रहते हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ती जा रही है। गांव के हर वर्ग से जुड़ाव और सेवा भाव ने उन्हें ग्रामीणों की पहली पसंद बना दिया है।

 

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा और बच्चे मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें