सेंट जेवियर्स स्कूल में शैक्षिक प्रदर्शनी: छात्रों ने मॉडल्स के जरिए दिखाई वैज्ञानिक सोच


सैदपुर। सेंट जेवियर्स स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा तैयार शैक्षिक एवं रचनात्मक प्रोजेक्ट्स की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों की वैज्ञानिक सोच और विषयगत समझ प्रभावशाली रूप से देखने को मिली।

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए निदेशक अभिषेक आदित्य और गरिमा जायसवाल ने छात्रों के प्रयासों को सराहा। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और विशिष्ट अतिथि सीओ रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि यह प्रदर्शनी बच्चों की मेहनत और लगन का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो शिक्षा को जीवंत बनाती है।

रेजिडेंशियल डायरेक्टर गौतम जायसवाल ने कहा कि ऐसी गतिविधियां छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। वहीं, प्रिंसिपल शोभा सिंह ने इसे सर्वांगीण विकास में सहायक बताया। आयोजन को सफल बनाने में को-ऑर्डिनेटर प्रमेन्द्र राय, नीलम सिंह, शशिकांत सिंह, अश्वनी पांडे और सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें