केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट का हुआ भव्य शुभारंभ
उजियार सरया गंगा घाट पर सीप यार्ड का हुआ भव्य भूमि पूजन
संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
बलिया। केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के तहत उजियार सरया गंगा घाट पर सीप यार्ड निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम शुक्रवार को पूरे विधि-विधान के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। सीप यार्ड का निर्माण एसएसआर मरीन सर्विस कंपनी द्वारा किया जा रहा है। भूमि पूजन कंपनी के मैनिंग मैनेजर अरविंद कुमार राय, पुत्र स्व. राजगोविंद राय, निवासी श्रीपुर (गाजीपुर) के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य पुरोहित बब्बन पांडेय ने बताया कि अरविंद कुमार राय के विशेष आग्रह, पहल और सतत प्रयासों से एसएसआर मरीन सर्विस कंपनी ने अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए उजियार सरया क्षेत्र का चयन किया है, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
इस अवसर पर अरविंद कुमार राय ने कंपनी की कार्यप्रणाली और प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एसएसआर मरीन सर्विस कंपनी जहाजों के तकनीकी प्रबंधन, क्रू मैनिंग एवं रखरखाव, शिप रिपेयर, ड्राई डॉकिंग, नई बार्ज निर्माण, तटीय कार्गो परिवहन, पैसेंजर क्रूज संचालन, हाइब्रिड प्रोपल्शन सिस्टम, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट तथा यॉट ऑपरेशन जैसे अत्याधुनिक और तकनीकी क्षेत्रों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सीप यार्ड प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ना और क्षेत्र के आर्थिक विकास को मजबूती प्रदान करना है।
सीप यार्ड निर्माण कार्य के शुभारंभ से पूरे क्षेत्र में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। क्षेत्रवासियों ने इसे रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में कोरंटाडीह इंचार्ज धन्नंजय सिंह, ब्रह्मानंद गिरी, आशुतोष राय, मुकेश तिवारी, सरया ग्राम प्रधान मुकेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
