“घटना के 20 दिन तक फरार रहे आरोपी, पुलिस की गिरफ्त से बाहर — बाद में कोर्ट में कराया गया सरेंडर, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप”
शादियाबाद | गाजीपुर : थाना शादियाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर शमशेर खां में बीते माह दबंगों द्वारा किए गए हथौड़े से जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय महिला शबनम बेगम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में करीब एक माह तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में भारी आक्रोश व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद मृतका के बेटे द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना शादियाबाद पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन घटना के 20 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। आरोप है कि पुलिस लगातार पीड़ित परिजनों से ही आरोपियों के ठिकाने पूछती रही, जबकि आरोपी खुलेआम फरार घूमते रहे।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब पुलिस को आरोपियों के बारे में सटीक जानकारी मिली तो गिरफ्तारी करने के बजाय कथित रूप से मोटी रकम लेकर आरोपियों को कोर्ट में सरेंडर करवा दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
हमले में महिला के साथ उसके पति और पुत्री भी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका इलाज के बाद हालत में सुधार हुआ और वे घर लौट आए, लेकिन शबनम बेगम जिंदगी की जंग हार गईं।
मृतका के परिजनों ने फोन के माध्यम से थाना प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय को महिला की मौत की सूचना देते हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। परिजनों के अनुसार थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी है और इसकी विवेचना हंसराजपुर चौकी इंचार्ज आनंद कुमार गुप्ता द्वारा की जा रही है।
