नंदगंज, ग़ाज़ीपुर।नंदगंज रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग के किनारे लंबे समय से जमा कूड़े का ढेर अब यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। स्टेशन तक पहुँचने वाले राहगीरों को बदबू और गंदगी के बीच से गुजरना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी असुविधा झेलनी पड़ती है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, इलाके के कुछ लोग घरों व दुकानों का कचरा सीधे स्टेशन मार्ग के किनारे फेंकते हैं। नियमित सफाई न होने के कारण कूड़े का अंबार लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते आसपास का वातावरण भी दूषित हो रहा है।
यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पहुँचने के दौरान बदबूदार माहौल के कारण उन्हें काफी दिक्कत होती है। लोगों का कहना है कि इस लापरवाही से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ पैदा होने का खतरा भी बढ़ गया है।
नागरिकों ने रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि स्टेशन मार्ग की तुरंत सफाई कराई जाए और कचरा फेंकने पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएँ, ताकि यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
