ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


गाजीपुर- ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता के लिए निरंतर प्रयासरत रहने वाली संस्था के द्वारा महिला हिंसा उन्मूलन दिवस (25 नवम्बर) से मानवाधिकार दिवस (10 दिसम्बर) तक चलने वाले 16-दिवसीय अभियान के अंतर्गत ग्रामीण विकास संस्थान, हथिनी, मऊ द्वारा ग्राम पंचायत खालिसपुर बावाड़े में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला हिंसा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्त भारत के संदेश को ग्राम समुदाय तक पहुंचाना और महिलाओं व किशोरियों को उनके अधिकारों एवं संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास संस्थान की असिस्टेंट डायरेक्टर सुश्री फरहीन एवं कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री अरशी फ़ातिमा ने संस्थान की पहल “हमारी बेटियाँ-हमारा गौरव” के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणाम, किशोरियों की शिक्षा के महत्व तथा समाज में लैंगिक समानता पर विस्तृत संवाद किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाल संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव, सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर प्रियंका प्रजापति,चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर संतोष सिंह ने महिलाओं और किशोरियों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं- जैसे सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और समुदाय को इनके अधिकतम लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

इसी क्रम में वन स्टॉप सेंटर गाज़ीपुर की प्रतिनिधि सुश्री प्रिंयका प्रजापति ने किशोरियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने, अपनी शिक्षा जारी रखने और किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में उपलब्ध सहायता तंत्र का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। चाइल्ड लाइन के समन्वयक संतोष सिंह ने 1098 सहित विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी और बच्चों की सुरक्षा में समुदाय की भूमिका पर बल दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन ग्रामीण विकास संस्थान की सुश्री आशा कुशवाहा ने किया। इस यह कार्यक्रम महिला हिंसा के उन्मूलन हेतु चल रहे अंतरराष्ट्रीय 16-दिवसीय अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो 25 नवंबर (महिला हिंसा उन्मूलन दिवस) से प्रारंभ होकर 10 दिसंबर (मानवाधिकार दिवस) को समाप्त होता है। ग्रामीण विकास संस्थान ऐसे अभियानों के माध्यम से समाज को संवेदनशील बनाने तथा महिलाओं और किशोरियों को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर सुश्री फरहीन अब्बासी, सुश्री अर्शी फातिमा,संतोष सिंह,आशा कुशवाहा,सरोज पाण्डेय,जकी अहमद, इंतज़ार अहमद, कुमारी कविता, नसरीन, के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम में सहभागिता की।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें