बरहपुर में 25 दिसंबर को होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम,ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह ‘सबलू’ द्वारा अपनी माता स्वर्गीय रुक्मणी देवी की पुण्यतिथि पर जनहितकारी पहल


नंदगंज (गाज़ीपुर)। बरहपुर ग्राम सभा के लोकप्रिय प्रमुख, समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान श्री विजय कुमार सिंह ‘सबलू’ के सौजन्य से उनकी माता स्वर्गीय रुक्मणी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर 25 दिसंबर सुबह 9 बजे एक सेवा-समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पंचायत भवन, रामलीला मैदान में सम्पन्न होगा।

ग्राम सभा बरहपुर, नंदगंज, ईशोपुर, लखमीपुर एवं मड़ई के जरूरतमंद माताओं, बहनों और बड़े-बुजुर्गों के लिए शीतलहर शुरू होने से पूर्व कंबल वितरण किया जाएगा। ग्राम प्रधान द्वारा किया गया यह “एक छोटा सा प्रयास” समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को ठंड से राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने इस सामाजिक पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान का यह कार्य ग्राम सभा में सेवा और सहयोग की मिसाल प्रस्तुत करता है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें