धीरज तिवारी की स्मृति में शोक सभा का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को किया याद


भारतीय जनता पार्टी कासिमाबाद द्वितीय मंडल के मंडल पूर्व अध्यक्ष धीरज तिवारी के शोक में भाजपा कासिमाबाद द्वितीय मंडल द्वारा सिऊरा स्थित मां हार्डवेयर के बेसमेंट में (महामंत्री पवन राय के कटरा में) श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां पर सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए दिवंगत नेता को लोगों ने बारी बारी से पुष्प चढ़ा के श्रंद्धाजलि अर्पित की। तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि धीरज तिवारी जी पक्ष के पहाड़ के समान थे। तथा पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता थे उन्होंने पार्टी के लिए विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए यहां तक पहुंचाया था। जबकि पूर्व जिला अध्यक्ष विजेंद्र राय ने कहा कि धीरज तिवारी के साथ उनकी बहुत सारी स्मृतियां जुड़ी हुई है धीरज जी कार्यकर्ताओं के लिए संगठन के प्रति समर्पण का भाव रखते थे। और आज हम सब लोग उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं ऐसी परिस्थितियों में हम सभी उनके परिवार के साथ है। वहीं पर जिला श्यामराज तिवारी ने कहा कि धीरज जैसा निष्ठावान कार्यकर्ता बड़ी मुश्किल से मिलता है और आज जबकि वह हमारे बीच नहीं हैं तो उनकी यादें शेष हैं और वह पल हम सबको याद आते रहेंगे आज जबकि केन्द्र और प्रदेश दोनों जगहों पर हमारी सरकार है और हम सबने मिल जुल कर संघर्ष करते हुए सरकार बनाई है तो हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम सब लोग जितना हम सबके सहयोग से हो सकता है उनके परिवार का सहयोग करें और हम सरकार से मांग करते हैं कि उनके परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और उनके बच्चों की शिक्षा दीक्षा का समुचित प्रबंध किया जाए यही उनके लिए हम सबकी सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी, वरिष्ठ नेता जितेंद्र नाथ पांडेय, पूर्व जिला मंत्री धर्मेंद्रनाथ राय, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिशंकर राय,राजेश कुशवाहा ,जफर अकील,डॉ अशोक राय, फैजान खान, रामायन गुप्ता, अरविंद प्रजापति, रुस्तम अली, कालीचरण राजभर, बृजभूषण सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मयंक राय,नितेश उपाध्याय,श्याम बिहारी वर्मा,दिनेश राय, अरविंद वर्मा,शक्ति जायसवाल, धनंजय चौरसिया,गिरीश निरंजन, सत्यप्रकाश बरनवाल, कन्हैया मद्धेशिया, आशुतोष बर्नवाल, सहित भाजपा कासिमाबाद द्वितीय मंडल के सभी पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होकर धीरज तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।तत्पश्चात सभी लोगों ने धीरज तिवारी के पिता तारकेश्वर तिवारी जी से मिलकर ढांढस बढ़ाया और सांत्वना दी वहीं पर सुषमा शेखर ने उनके परिजनों से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों की हिम्मत बढ़ाई। श्रद्धांजलि सभा का संचालन कार्यक्रम संयोजक भाजपा द्वितीय मंडल अध्यक्ष शुभांशु मिश्रा ने किया जबकि अध्यक्षता डॉक्टर अशोक राय ने की।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें