शहीद स्मारक इण्टर कालेज में, साइबर सुरक्षा पर जागरूकता अभियान: उपनिरीक्षक संतोष यादव ने छात्र/ छात्राओं को नियमों का पालन करने की दी जानकारी


नंदगंज शहीद स्मारक इण्टर कालेज में 3 दिसम्बर 2025 को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। थाना उपनिरीक्षक संतोष यादव व महिला कांस्टेबल पूजा सिंह व प्रीति सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उपनिरिक्षक संतोष यादव ने छात्र -छात्राओं साइबर सुरक्षा के प्रति विस्तृत रूप से जागरूक किया शिक्षक व कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। उन्हें साइबर ठगी से बचाव, ओटीपी या बैंक विवरण साझा न करने,नकली ग्राहक सहायता,फिसींग स्कैम,विशिंग स्टेम, साइबर बदमाशी, फर्जी नौकरी घोटाला, डेटा चोरी, डिजिटल गिरफ्तारी, सोशल मीडिया प्रतिरुपण,संदिग्ध लिंक या कॉल से सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर गोपनीयता सेटिंग्स सुरक्षित रखने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया गया।

साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान यातायात एवं साइबर सुरक्षा संबंधी पम्पलेट्स वितरित कर सभी को नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

प्रीति सिंह के द्वारा छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने उन्होंने बताया कि कोई अप्रिय घटना अगर तुम्हारे साथ घटती है,तो1090,1012 इन नंबरों पर सहायता ली जा सकती है1090, 1012

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता गौरव प्रताप सिंह ने किया । इस अवसर पर उदय राज प्रधानाचार्य,वीरेन्द्र नाथ, ओम प्रकाश सिंह, अशोक सिंह, गिरीश चौबे, वीर प्रताप सिंह, रविन्द्र नाथ, नंदलाल गिरी,सुधीर सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार,भोगेश सिंह सहित सभी छात्र /छात्राएँ व कर्मचारीगण उपस्थित रहे़ं।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें