मऊ: घोसी में समाजवादी पार्टी के विधायक स्व. सुधाकर सिंह के सम्मान में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में विभिन्न दलों के कई प्रमुख नेता शामिल हुए। कार्यक्रम में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर, प्रदेश प्रवक्ता जयप्रकाश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष अरविंद राजभर, युवा नेता आदित्य राजभर, जखनिया विधानसभा प्रभारी उदय राम तथा समाजवादी पार्टी के प्रदेश युवा सचिव कयामुद्दीन अंसारी उपस्थित रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे। दिवंगत नेता के कार्यों को याद कर दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्व. सुधाकर सिंह के सामाजिक एवं राजनीतिक योगदान को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि स्व. सिंह ने हमेशा जनहित और विकास को प्राथमिकता दी, उनका जीवन संघर्ष और सेवा की मिसाल रहा। सभी की उपस्थिति से गरिमामय ढंग से हुआ कार्यक्रम
नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से श्रद्धांजलि सभा शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण माहौल में संपन्न हुई। सभी ने दिवंगत नेता के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
घोसी में वर्तमान विधायक सुधाकर सिंह की श्रद्धांजलि सभा संपन्न कई वरिष्ठ नेताओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
