अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा और भरोसेमंद सेवा देते रहेंगे।” — रिज़वान अहमद, संचालक, अरहम इंटरप्राइजेज


दीपावली लकी ड्रॉ में अरहम इंटरप्राइजेज ने बांटी खुशियाँ, विजेताओं के चेहरों पर दिखी उमंग

घोसी। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारिक प्रतिष्ठान अरहम इंटरप्राइजेज द्वारा दीपावली के अवसर पर ग्राहकों के लिए आयोजित लकी ड्रॉ कार्यक्रम आज हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। दीपावली पर की गई हर खरीद पर ग्राहकों को लकी कूपन दिया गया था, जिनके आधार पर आज पुरस्कारों का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं ग्राहक इस मौके पर मौजूद रहे।

घोषित विजेता इस प्रकार रहे- प्रथम पुरस्कार: निवेदिता, द्वितीय पुरस्कार: धर्मपाल, तृतीय पुरस्कार: फैजान खान, चौथा पुरस्कार: शुभम, पांचवां पुरस्कार: यासिर खान।

पुरस्कार वितरण अरहम इंटरप्राइजेज के संचालक रिज़वान अहमद ने किया। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा: “हमारे लिए ग्राहक सर्वोपरि हैं। दीपावली के इस शुभ अवसर पर हमने ग्राहकों के बीच खुशी बाँटने के उद्देश्य से यह लकी ड्रॉ आयोजित किया था। उम्मीद है आगे भी हम इसी तरह अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा और भरोसेमंद सेवा देते रहेंगे।”

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि अरहम इंटरप्राइजेज की यह पहल सराहनीय है। ऐसे आयोजन ग्राहक और व्यापारी के बीच विश्वास को मजबूत करते हैं तथा बाजार में सकारात्मक वातावरण बनाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं ने आयोजन के लिए प्रतिष्ठान का आभार जताया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की उम्मीद व्यक्त की।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें