भांवरकोल ( गाजीपुर ) ।प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद गाजीपुर के समस्त सोलह विकास खंडों में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में समस्त सचिवों ने काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य प्रारंभ किया। सत्याग्रह/ आंदोलन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए समन्वय समिति के अध्यक्ष सूर्यभानु राय ने कहा कि सचिव से लक्ष्य आधारित कार्य लिया जाता है, छुट्टियों के दिन भी कार्य के लिए बुलाया जाता है तो फिर ऑनलाइन अटेंडेंस की बात बेमानी है। इसी क्रम में विकासखंड भांवरकोल में सभी सचिव इकट्ठा होकर ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी सामान्य समिति के बैनर तले काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते करने के बाद अपने कार्य क्षेत्र में कार्य हेतु चले गए।
इस मौके पर समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष सूर्य भान राय ,राजकुमार यादव ,अजीत गौतम, ज्ञानेंद्र यादव, बृजेश कुमार ,शशिकांत,रवि यादव,महताब आलम,परवेज अली, हरिओम कनौजिया आदि सचिव उपस्थित रहे
