कुशीनगर -नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले अजीत कुमार यादव जी गैलेक्टिक फार्मा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रबाले नवी मुंबई में महाराष्ट्र में कई वर्षों तक निष्ठा, मेहनत और जिम्मेदारी के साथ सेवाएँ देने वाले अजीतकुमार यादव को 30 नवंबर 2025 को उनके अंतिम कार्यदिवस पर विशेष सम्मान और हार्दिक विदाई दी गई।कार्यक्रम का वातावरण,पूरे दिन कार्यालय में एक सौहार्दपूर्ण व भावुक माहौल देखने को मिला। सहकर्मियों ने उनके साथ बिताए समय को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए और बताया कि श्री यादव हमेशा शांत स्वभाव, जिम्मेदार व्यवहार और सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते रहे हैं।सम्मान समारोह विदाई समारोह में राम परवेश पाठक जी और श्रीमती वैशाली पाटिल
समीर सर मनीष सर,जी ने उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें डायरी और पौधा भेंटकर सम्मानित किया।डायरी उनके जीवन के नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक,पौधा उनके निरंतर विकास और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना का प्रतीक दोनों वरिष्ठों ने कहा,श्री यादव ने हमेशा अपने कार्य को कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूर्ण किया। उनका व्यवहार प्रेरणादायक रहा है और टीम को उनका साथ हमेशा याद रहेगा।सहकर्मियों की प्रतिक्रियाएँ,कई सहकर्मियों ने कहा कि श्री यादव हमेशा सहयोगी, अनुशासित और ईमानदार रहे। उन्होंने हर कार्य को पूरी जिम्मेदारी से निभाया और टीम में विश्वास तथा सकारात्मकता का वातावरण बनाया।भविष्य के लिए शुभकामनाएँ,समारोह के अंत में सभी ने मिलकर कामना की अजीतकुमार यादव स्वस्थ रहें, खुश रहें और उनका भविष्य सफलताओं से भरा हो। जहाँ भी वे आगे कदम बढ़ाएँ, वहाँ उन्हें नई उपलब्धियों का मार्ग मिले।”

