♦कृष्णानंद राय समूचे उत्तर भारत के हिंदुओं की आवाज थे – केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह♦
संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
मुहम्मदाबाद/ गाजीपुर । स्थानीय तहसील अंतर्गत शहीद पार्क में स्व. कृष्णानंद राय की 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय एवं उनके साथियों के शहादत दिवस के अवसर पर शनिवार को उत्तर प्रदेश बिहार सहित अनेक जगहों से आए भाजपा नेताओं शहीद पार्क मोहम्मदाबाद में शाहिद विधायक कृष्णानंद राय एवं उनके साथ शाहिद स्वर्गीय श्यामाशंकर राय , रमेश नारायण राय, अखिलेश राय , निर्भय नारायण उपाध्याय ,शेषनाथ पटेल मुन्ना यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, और अन्य भाजपा नेताओं ने शहीद पार्क में शहीद विधायक कृष्णानंद राय और उनके साथियों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि स्व. कृष्णानंद राय पूरे उत्तर भारत के हिंदुओं के आवाज थे। उन्होंने मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह परिवार कभी मसीहा नहीं हो सकता, यह हमेशा से लुटेरा था और लुटेरा ही रहेगा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्व. कृष्णानंद राय ने मोहम्मदाबाद विधानसभा का चुनाव लड़के जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश की नामी गुंडे माफिया को चुनौती देने का काम किया था।
उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर 2005 को स्व. कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है ।
शहादत दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि स्वर्गीय कृष्णानंद राय पीयूष राय के पिता एवं विधायक अलका राय के पति ही नहीं थे , बल्कि वे मोहम्मदाबाद गाजीपुर पूर्वांचल ही नहीं बिहार सहित पूरे उत्तर भारत के हिंदुओं के आवाज थे। उन्होंने मुख्तार अंसारी एवं अफजाल अंसारी पर निशाना चाहते हुए कहा कि यह परिवार कभी मसीहा नहीं हो सकता यह हमेशा से लुटेरा था और लुटेरा ही रहेगा उन्होंने हिंदुओं से एक होने की अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि प्रभु श्री राम के तीर धनुष वाले मूर्ति का पूजा करें वही सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण की आराधना करना प्रारंभ कर दे उन्होंने बिहार चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में एक भी मुस्लिम भाजपा को वोट नहीं दिया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कृष्णानंद राय मोहम्मदाबाद विधानसभा का चुनाव लड़के जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश के नामी गुंडे माफिया को चुनौती देने का काम किये थे, क्योंकि उसे समय मोहम्मदाबाद ही नहीं पूरा प्रदेश आतंक का पर्याय बन चुका था। उन्होंने कहा कि कृष्णानंद की शहादत व्यर्थ नहीं गई क्योंकि आज क्योंकि आज गाजीपुर ही नहीं पूरे प्रदेश से गुंडे माफियाओं का सफाया हो चुका है मोहम्मदाबाद ही नहीं गाजीपुर का एक-एक व्यक्ति के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया ।
शहीद स्वर्गीय विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी पूर्व विधायक अलका राय ने कहा कि लगातार 20 वर्षों से स्वर्गीय कृष्णानंद राय को चाहने वाले लोगों को इकट्ठा देखकर मैं भावुक हो जाती हू।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी आनंद स्वरूप शुक्ला राज्यसभा सांसद नीरज शेखर संगीता बलवंत पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह अध्यक्ष सपना सिंह पारस राय अभिनव सिंह जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश राय अभिनव सिंह बीरेंद्र राय सानंद सिंह आनंद राय मुन्ना पीयूष राय राजेश बागी अरुण राय, बबलू राय, सहित क्षेत्र के सम्मानित हजारों लोग उपस्थित रहे।
सभा की अध्यक्षता कैप्टन अनिरुद्ध राय एवं संचालन शशांक शेखर राय ने किया।
