43 प्रतिशत मतदाता ही कर सके फॉर्म जमा,सभी विभागों के कर्मचारियों को बुलाकर फॉर्म जमा कराए जा रहे


सेवराई।एसआईआर प्रक्रिया को लेकर जमानिया विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी विभागों का कार्य इन दिनों ठप्प पड़ गया है। स्थानीय सेवराई तहसील सभागार में प्रतिदिन सभी विभागों के कर्मचारियों को बुलाकर फॉर्म जमा कराए जा रहे हैं। 4 नवंबर अंतिम तिथि नजदीक होने के कारण बीएलओ गहरी चिंता में हैं। स्थिति यह है कि अब भी बड़ी संख्या में मतदाताओं तक फॉर्म पहुंच ही नहीं पाए हैं, जिससे मतदाताओं में उहापोह और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

 

43 प्रतिशत मतदाता ही कर सके फॉर्म जमा

 

जमानिया विधानसभा में मतदाता फॉर्म जमा कराने की रफ्तार बेहद धीमी है। अभी तक कुल मतदाताओं के मुकाबले केवल 43 प्रतिशत फॉर्म ही जमा हो सके हैं। उपजिलाधिकारी सेवराई संजय यादव ने बताया कि जमानिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,43,721 मतदाता पंजीकृत हैं। शुक्रवार तक इनमें से 1,82,283 मतदाताओं के फॉर्म जमा हो गए हैं, जो कुल मतदाताओं की संख्या का 43 प्रतिशत है।

अंतिम तिथि नजदीक होने से बीएलओ पर भारी दबाव है। उन्हें प्रतिदिन सुबह से देर शाम तक मतदाता सूची संशोधन फॉर्म इकट्ठा करने का कार्य करना पड़ रहा है। कई बीएलओ का कहना है कि क्षेत्रफल अधिक होने और घर-घर संपर्क करने में समय लगने के चलते वे लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऊपर से फॉर्म समय पर मतदाताओं तक न पहुंच पाने से पूरी प्रक्रिया और धीमी हो गई है।

फॉर्म न मिलने और प्रक्रिया की जानकारी स्पष्ट न होने के कारण आम मतदाता दुविधा में हैं। कई मतदाता तहसील पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण लोग अब भी प्रक्रिया से अनभिज्ञ हैं।

 

अंतिम तिथि से पहले लक्ष्य पूरा करने की चुनौती

 

4 नवंबर की अंतिम तिथि को लेकर प्रशासन पूरी ताकत से जुटा है, लेकिन वर्तमान रफ्तार को देखते हुए शत-प्रतिशत फॉर्म जमा कराना बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। सेवराई तहसील सभागार कक्ष में सभी विभागों के कर्मचारियों को बुलाकर फार्म भरने में सहयोग लिया जा रहा है । स्वयं एसडीएम संजय यादव व नायब तहसीलदार सभी कर्मचारियों का मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।एसडीएम सेवराई संजय यादव ने उम्मीद जताया कि सभी विभाग और बीएलओ पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं, और अंतिम तिथि से पहले शेष फॉर्म जमा करा लिया जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें