शादियाबाद, गाजीपुर। क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने शादियाबाद सर्किल की कमान संभालने के बाद गुरुवार को हंसराजपुर बाजार में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और राहगीरों से संवाद स्थापित किया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
♦♦ क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने कहा कि “क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पैदल गश्त का उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना, असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाना और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत करना है।” ♦♦
♦♦थाना प्रभारी पवन उपाध्याय ने बताया कि “थाने की जिम्मेदारी मिलने के बाद से वह लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या, विवाद या आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें। भ्रमण के दौरान मुख्य आरक्षी भीम प्रसाद,आरक्षी विकास गौतम,आरक्षी आशीष यादव,आरक्षी लोकपति चौरसिया इत्यादि पुलिस बल मौजूद रहे।” ♦♦
