संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
मुहम्मदाबाद/ गाजीपुर । स्थानीय ब्लॉक के राजापुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार राय का चयन पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित दो दिवसीय अमेठी एक्सपोज़र विज़िट (8–9 दिसंबर) के लिए किया गया है। चयन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में उत्साह और हर्ष का माहौल है।
पंचायती राज विभाग के निदेशक राजेश कुमार त्यागी ने प्रदेश के 19 जिलों से 8-8 ग्राम प्रधानों को इस विशेष अध्ययन भ्रमण हेतु आमंत्रित किया है। चयनित प्रधान अमेठी के विकसित एवं आदर्श गांवों का भ्रमण कर वहाँ की आधुनिक तकनीकें, ग्राम प्रशासनिक व्यवस्थाएँ, उन्नत विकास मॉडल, नवाचार आधारित योजनाओं का प्रत्यक्ष अध्ययन करेंगे, ताकि वे इन मॉडलों को अपने-अपने गांवों में भी लागू कर सकें।
ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार राय’ का चयन मुहम्मदाबाद ब्लॉक ही नहीं, बल्कि पूरे गाजीपुर जिला के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उपलब्धि उनकी सक्रिय कार्यशैली और विकास के प्रति समर्पण का परिणाम है।
ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार राय ने कहा कि यह सम्मान उनके ग्राम पंचायत की जनता के विश्वास और सहयोग की देन है। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में शामिल होकर नई तकनीकें व मॉडल सीखने का अवसर मिलता है, जिन्हें वे अपने पंचायत में लागू करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।
