ग्राम सभा बरहपुर में शहीद रामदीन कश्यप को नमन करते हुए भव्य बॉलीबॉल टूर्नामेंट, सांसद अफजाल अंसारी ने की शिरकत


नंदगंज(गाज़ीपुर) ग्राम सभा बरहपुर में बृहस्पतिवार को युवाओं द्वारा शहीद रामदीन कश्यप की शहादत को समर्पित भव्य बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गाज़ीपुर के सांसद अफजाल अंसारी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी शिव प्रसाद ने शहीद रामदीन कश्यप को नमन करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी में देशभक्ति और खेल भावना जगाने का इससे सुंदर अवसर और कोई नहीं हो सकता।

कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं युवाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। टूर्नामेंट के माध्यम से जहां खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं गांव के विकास और देश सेवा की भावना को भी नई दिशा मिली। विशिष्ट अतिथि शिव प्रसाद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बरहपुर के युवाओं ने खेल के माध्यम से गांव और क्षेत्र का सम्मान बढ़ाने की मिसाल पेश की है।

उन्होंने अपने प्रिय देश के जवान राजू कश्यप, प्रिय सिंटू कश्यप एवं बस्ती के सभी युवा साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग दिया।

शहीद रामदीन कश्यप की स्मृति में आयोजित यह खेल प्रतियोगिता न सिर्फ युवाओं में जोश भर गई, बल्कि गांव के सामाजिक और सांस्कृतिक वातावरण में भी देश प्रेम की मजबूत अलख जगा गई।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें