सेवरही में पकड़ा गया नकली खाद व कीटनाशक का कारखाना


*भारी मात्रा में नकली माल बरामद*

लोक अधिकार

तमकुहीराज कुशीनगर । सेवरही कस्बे में पुलिस ने नकली खाद और कीटनाशक बनाने वाले एक अवैध कारखाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा और क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सेवरही धीरेन्द्र राय व उनकी टीम ने अम्बेडकर नगर वार्ड में स्थित एक मकान पर छापेमारी की। पुलिस के अनुसार अजय गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी राजपुर बगहा द्वारा इस मकान में बड़े पैमाने पर नकली खाद, जिंक सल्फेट, पिपरौनील ब्यूटॉक्साइड और फोरेट जैसे खतरनाक कीटनाशक तैयार किए जा रहे थे। मौके से भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के नाम से पैक नकली खाद, नकली जिंक सल्फेट के पैकेट, पिपरौनील ब्यूटॉक्साइड व फोरेट की तैयार बोतलें व कैन, नकली लेबल, पैकिंग सामग्री, रासायनिक पाउडर, खाली बोरे, मिक्सिंग मशीन और अन्य रॉ मटेरियल बरामद किया गया। बरामद माल की जांच के लिए जिला विपणन अधिकारी और कृषि विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर सैंपल लिए जा रहे हैं, जिन्हें नियमानुसार लैब भेजा जाएगा। इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम, कीटनाशक अधिनियम, कॉपीराइट एक्ट व भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की सप्लाई चेन की जांच भी कर रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें