उत्साह के साथ मनाया गया संविधान दिवस


सेवराई। द ऑक्सफोर्ड ऑफ इंग्लिश पब्लिक स्कूल, भदौरा में बुधवार को संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने संविधान की उद्देशिका की सामूहिक शपथ ली। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और संविधान के मूल्यों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

मुख्य रूप से अन्नू सिंह, राज कुशवाहा, सुप्रिया कुमारी सहित कई छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य और भाषण के माध्यम से कार्यक्रम को यादगार बनाया।

कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी अरविंद मौर्य ने बखूबी निभाई। स्कूल के प्रबंधक उपेंद्र सिंह, उप प्रधानाचार्य राकेश सिंह तथा शिक्षक प्रकाश सर, जेपी सर, जे.के. सर, जुबैर सर, ओहीद सर, सोनामती, संतोषी, रूची, सबीना, शबनम आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई दी गई तथा संविधान के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने का संकल्प दोहराया गया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें